Poems Of डाँ॰ हरी ओम पंवार
डाँ॰ हरी ओम पंवार मैरठ के एक प्रसिद्ध कवि है। वह देश में इस समय के वीर-रस कवियों में से है, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के बुटेना(Buttena) गांव में हुआ था। हरी ओम पंवार जी एक देश भक्ति की कविताये लिखने व बोलने वाले कवि है। वह मेरठ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है। कविता के इस जादूगर की कविताओं में देश भक्ति और देश प्रति समर्पण का भाव सहज ही झलक उठता हैं।
कविताऐं